logo

पड़ने लगी ठंड की मार, अब तो अलाव जला दो सरकार

।बलरामपुर।ठंडा हो रहा देह है आग की दरकार, कहां हैं बाबू सरकारी और किधर है सरकार.... जी हां यह कोई जुमला नहीं बल्कि लोगों के दिलों से शब्दों के रूप में निकल रही एक कसक है, दरअसल अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों को कंपकंपाना शुरू कर दिया है, लेकिन सरकारी तौर पर अभी तक अलाव की नहीं हुई व्यवस्था ने ठंड की सितम को और बढ़ा दिया है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि सर्दी के दिनों में गरीबों व जरूरतमंद लोगों को सरकारी तौर पर मिलने वाले कंबल का लाभ समय पर नहीं मिल पाता है, जिससे गरीबों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकार द्वारा एक पंचायत में मात्र पांच कंबल दिया जा रहा है। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि सरकारी तंत्र गरीब लाचार को इस ठंड में कितना मदद पहुंचा रही है। और कितना मदद पहुंचाना चाह रही है। बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रखंड के सभी पंचायत के चौक-चौराहे, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर अलाव लगाने की मांग तेज हो गई है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री सह भाजयुमो बलरामपुर विधानसभा प्रभारी बिनोद कुमार कुशवाहा ने प्रशासन से अलाव लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों लगातार पारा गिरने से लोगों को जीना मुहाल हो गया है। बढ़ती ठंड से गरीब मजदूर सभी परेशान हैं।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बलरामपुर को पत्र लिखकर प्रखंड में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा गया है कि कुछ दिनों में बढ़ती ठंड को देखते प्रखंड के शासन प्रशासन को सभी स्थानों को चिन्हित कर अन्य स्थानों पर रोजाना सुबह शाम अलाव की व्यवस्था बलरामपुर प्रखंड में सुनिश्चित करना चाहिए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और प्रखंड के सभी पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के साथ ठंड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि पड़ रही कड़ाके की ठंड से निजात के लिए सरकारी स्तर से सभी पंचायत के चौक चौराहा व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था हो और आम जनों इस कड़ाके की ठंड से निजात मिल सके।

49
11831 views